नैनीताल के प्रसिद्ध छायाकार अमित के निधन पर एनयूजे-आई ने शोक जताया
हल्द्वानी, 18 सितंबर (हि.स.) नेशनल यूनियन ऑफ जनर्लिस्ट एसो. ऑफ इंडिया की उत्तराखंड इकाई ने नैनीताल के सुप्रसिद्ध छायाकार, यूट्यूबर और अवार्ड विजेता अमित शाह के असमायिक निधन पर गहरा दुख जताते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
एनयूजे-आई के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष संजय तलवार ने शाह के महज 43 वर्ष की आयु में ही हुए निधन पर गहरा दुख जताते हुए उनके निधन को फ़ोटो पत्रकारिता के क्षेत्र में एक अपूर्ण क्षति बताया।
शाह के निधन पर शोक व्यक्त करने वालों में एनयूजे-आई उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष संजय तलवार, आरडी खान, डाॅ. नरेश कांडपाल, वीरेन्द्र भारद्वाज, प्रवीण चोपड़ा, रमेश यादव, काशीराम सैनी, मनोज कुमार पाण्डेय, ब्रह्मदत्त शर्मा, कैलाश जोशी, राम चंद्र कनौजिया, तारा चन्द्र गुर्रानी, सुनील दत्त पाण्डे, कृष्ण कुमार गुप्ता, अध्यक्ष धर्मेन्द्र चोधरी, भगवान सिंह गंगोला, सुशील कुमार त्यागी, डाॅ. जफर सैफी, खष्टी बिष्ट, अंचल पंत, दिव्यांस साह, कमलेश बिष्ट, ललित जोशी आदि शामिल हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम गुप्ता/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।