पति-पत्नी ने किया आत्महत्या का प्रयास, पति की मौत-पत्नी गंभीर

WhatsApp Channel Join Now
पति-पत्नी ने किया आत्महत्या का प्रयास, पति की मौत-पत्नी गंभीर


नैनीताल, 03 फ़रवरी (हि.स.)। नैनीताल जिले के बेतालघाट क्षेत्र में एक दंपति ने अज्ञात कारणों से आत्महत्या करने का प्रयास किया, जिससे दोनों की तबीयत बिगड़ गई। पति ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया और पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है। डॉ.सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय हल्द्वानी में उपचार चल रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ऊंचाकोट गांव में हुई इस घटना में महिला ने आत्मघाती कदम उठाने से पहले अपनी देवरानी को फोन पर इसकी जानकारी दी थी। सूचना मिलने पर देवरानी और छोटे भाई ने तुरंत होमगार्ड को सूचना दी। होमगार्ड ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से दंपति को चिकित्सालय भेजा। किन्तु चिकित्सालय पहुंचने से पहले पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी को प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी गरमपानी से हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। घटना के बाद गांव में चर्चाओं का दौर जारी है, और मृतक परिवार में मातम पसरा हुआ है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। पुलिस इस आत्मघाती कदम के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Share this story