नैनीताल हॉकी एकेडमी ने जीती महिला हॉकी कप प्रतियोगिता
नैनीताल, 18 अक्टूबर (हि.स.)। डीएसए मैदान में आज सेंचुरी पल्प एंड पेपर लालकुआं की ओर से प्रायोजित अखिल भारतीय महिला हॉकी कप- 2024 का फाइनल मुकाबला खेला गया। इस रोमांचक फाइनल में नैनीताल हॉकी एकेडमी ने हल्द्वानी को 2-1 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की।
मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या और विशिष्ट अतिथियों में अधिशाषी अधिकारी दीपक गोस्वामी, मोहित आर्या और डीएसए महासचिव अनिल गड़िया ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका उत्साह बढ़ाया। फाइनल मैच के दौरान खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिससे दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।
आयोजक सचिव कैलाश बोरा ने जानकारी दी कि टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट) का खिताब अनीता बोरा को दिया गया, जबकि प्रोमिसिंग प्लेयर के रूप में विमलेश, रेनू और हेमा को सम्मानित किया गया। एन. के. आर्या चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष मोहित आर्या और मॉर्निंग क्लब ने विजेता खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार भी प्रदान किए।
ओलंपियन महासचिव राजेन्द्र रावत ने सह-प्रायोजक नैनीताल बैंक और दि कूर्मांचल नगर सहकारी बैंक का धन्यवाद ज्ञापित किया। अंपायर की भूमिका डॉ. मनोज बिष्ट और मंजुल सनवाल ने निभाई। कार्यक्रम का संचालन डॉ. ललित तिवारी और हरीश सिंह राणा ने किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष मुकेश जोशी, घनश्याम लाल साह, मनोज साह, जगदीश बवाड़ी, चंद्र लाल साह, भुवन बिष्ट, देवेंद्र साह, अजय साह, विमल चौधरी, राजेंद्र लाल साह, राजेंद्र बिष्ट, बहादुर रावत, अक्षय चौधरी, हरीश चौधरी, अतुल साह, सुदर्शन लाल साह, मोहित साह, गोधन सिंह बिष्ट, मनीष, संदीप, हिमांशु, दीपक समेत अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।