नैनीताल:  व्यवसायी के निर्माणाधीन भवन में लगी आग,  सामान जलकर राख 

WhatsApp Channel Join Now
नैनीताल:  व्यवसायी के निर्माणाधीन भवन में लगी आग,  सामान जलकर राख 


नैनीताल, 4 फ़रवरी (हि.स.)। सरोवरनगरी नैनीताल के मल्लीताल से लगे अयारपाटा क्षेत्र में बीती रात्रि अज्ञात कारणों से नगर के एक व्यवसायी के निर्माणाधीन भवन में आग लग गयी। क्षेत्र के फायर हाइड्रेंट से पानी न मिल पाने के कारण आग बुझाने में एक घंटे से अधिक की देरी हुई और करीब सवा घंटे के बाद आग बुझाई जा सकी। इस कारण आग से एक परिवार का लाखों रुपये मूल्य का घर-गृहस्थी का सामान जल गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आग रात्रि में लगभग डेढ़ बजे नगर के मल्लीताल स्थित एक मिष्ठान भंडार के स्वामी के प्रायरी लॉज में बन रहे निर्माणाधीन भवन के 6-7 कमरों में लगी और कमोबेश पूरा भवन और यहां बगल में रहने वाले परिवार द्वारा रखा गया लाखों रुपये का घर-गृहस्थी का सामान आग की चपेट में गया। आग लगने का पता चलने पर क्षेत्रीय लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी।

अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची किंतु पास फायर हाइड्रेंट से पानी नहीं मिल पाया। इस पर जल संस्थान के अधिकारियों से पानी उपलब्ध कराने का आग्रह किया। इस कारण लगभग एक घंटे का विलंब हुआ और इसके बाद लगभग एक से सवा घंटे में आग पर नियंत्रण पाया जा सका। आग बुझाने में अग्निशमन कर्मियों के साथ ही मनोज कीर्ति, मनोज कुंवर, राहुल कीर्ति व केसर आदि युवाओं ने भी योगदान दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Share this story