खुर्पाताल के खेल मैदान विवाद की जांच शुरू
नैनीताल, 03 जनवरी (हि.स.)। नैनीताल जनपद मुख्यालय के निकटवर्ती खुर्पाताल में लंबे समय से चले आ रहे खेल मैदान के विवाद के मामले में आज शिक्षा विभाग की जांच समिति मौके पर पहुंची। यहां प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका के द्वारा लंबे समय से खेल मैदान में ताला लगा दिया गया है, जिससे ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों ने इस संबंध में पहले भी खुली बैठक कर विरोध दर्ज कराया था।
ग्रामीणों का कहना है कि यह खेल मैदान ग्राम सभा के अधीन है और वर्षों से सामुदायिक उपयोग में रहा है, जबकि प्रधानाध्यापक का दावा है कि मैदान विद्यालय का है। इस मुद्दे पर हुई खुली बैठक में क्षेत्रीय विधायक सरिता आर्य और ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट ने स्पष्ट कहा कि विद्यालय के खेल मैदान ग्राम सभा के अंतर्गत आते हैं और उनमें ताला लगाना उचित नहीं है।
विधायक ने सुझाव दिया कि यदि गेट आवश्यक है तो उसकी चाबी ग्राम प्रधान, प्रधानाध्यापक और उद्यान विभाग के पास रखी जाए, लेकिन मैदान को बंद नहीं किया जाए। इधर आज इस माममले मे ंशिक्षा विभाग सेे खंड शिक्षा अधिकारी कैना के द्वारा गठित जांच समिति के सदस्य मौके पर पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों ने स्पष्ट कहा कि वे किसी भी ऐसे आदेश को स्वीकार नहीं करेंगे जिससे खेल मैदान पर ताला लगे रहे।
ग्रामीणों की मांग है कि प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका का अन्यत्र स्थानांतरण किया जाए, क्योंकि उसी परिसर में पंचायत घर, उद्यान विभाग, जूनियर हाईस्कूल और संकुल भवन भी स्थित हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से ग्राम सभा के अधीन रहे खेल मैदान पर ताला लगाना पूरी तरह अनुचित है। अब जांच रिपोर्ट के बाद अधिकारियों की ओर से की जाने वाली कार्रवाई पर सभी की नजरें टिकी हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

