जिला बार संघ में बनेगी डिजिटल लाइब्रेरी, चैंबर निर्माण को सांसद निधि से मिले पांच लाख
नैनीताल, 17 दिसंबर (हि.स.)। जिला बार संघ नैनीताल के अधिवक्ताओं को बड़ी सौगात देते हुए संघ की वार्षिक आम सभा में डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना और चैंबर निर्माण सहित अधिवक्ताओं की सुविधाओं से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
बार संघ के अध्यक्ष भगवत प्रसाद और सचिव दीपक रुवाली ने आम सभा को संबोधित करते हुए बताया कि नैनीताल-उधम सिंह नगर के सांसद अजय भट्ट ने अधिवक्ताओं के चैंबर निर्माण के लिए सांसद निधि से पांच लाख रुपये की राशि स्वीकृत की है। इस पर सांसद का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बताया गया कि शीघ्र ही डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना भी की जाएगी, जिससे अधिवक्ताओं को अद्यतन विधिक जानकारी और शोध की सुविधा मिल सकेगी। वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने भी इस पहल में सहयोग का आश्वासन दिया। अध्यक्ष ने नैनीताल में नए न्यायालयों की स्थापना की मांग भी दोहराई।
सभा में उपाध्यक्ष शंकर चौहान, राजेंद्र पाठक, हरिशंकर कंसल, नीरज साह, ओंकार गोस्वामी, राजेश चंदोला, गिरीश खोलिया, प्रमोद बहुगुणा, अखिलेश साह, ज्योति प्रकाश, सुशील शर्मा, कैलाश जोशी, जगदीश मौलखी, हरीश पांडेय, भरत भट्ट, राकेश सुयाल, प्रीति साह, मंजू कोटलिया, दीपक पांडेय, गौरव कुमार, उमेश कांडपाल, शिवांशु जोशी, शशांक कुमार सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता और बार लिपिक उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

