नैनीझील में मिला नौ दिन से लापता युवक का शव

WhatsApp Channel Join Now
नैनीझील में मिला नौ दिन से लापता युवक का शव


नैनीताल, 03 जनवरी (हि.स.)। उत्तराखंड के नैनीताल में नौ दिनों से लापता युवक का शव मिलने से नगर में शोक का वातावरण व्याप्त हो गया। शनिवार प्रातः ठंडी सड़क स्थित शिव मंदिर के समीप नैनी झील में एक शव उतराता दिखाई दिया। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

सूचना मिलने पर मल्लीताल कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय नाविकों की सहायता से शव को झील से बाहर निकाला। पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम की कार्यवाही के लिए भेज दिया।

पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान 20 वर्षीय रोहन शर्मा पुत्र पुष्कर चन्द्र शर्मा निवासी पिलग्रिम लॉज कम्पाउण्ड मल्लीताल नैनीताल के रूप में हुई है। रोहन 25 दिसंबर 2025 की शाम करीब चार बजे घर से बिना बताए कहीं चला गया था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की सूचना 30 दिसंबर 2025 को थाना मल्लीताल में दर्ज कराई थी। शनिवार को शव मिलने की सूचना पर मृतक के पिता मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की।

पुष्कर चन्द्र शर्मा मल्लीताल क्षेत्र में सब्जी की दुकान चलाते हैं। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है और कहा है कि मृत्यु के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हो सकेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Share this story