नैनीताल बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष जगन्नाथ बिष्ट का असामयिक निधन
नैनीताल, 25 अगस्त (हि.स.)। नैनीताल बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के पूर्व नगर अध्यक्ष जगन्नाथ बिष्ट का शनिवार शाम असामयिक निधन हो गया। उनकी अंतिम यात्रा रविवार सुबह 10 बजे मल्लीताल बड़ा बाजार स्थित उनके आवास से पाइंस श्मशान घाट के लिये निकली, जिसमें बड़ी संख्या में लाेग शामिल हुए।
स्वर्गीय बिष्ट खेल और बॉडी बिल्डिंग से जुड़े रहे और उन्हाेंने नगर में कई बार मिस्टर उत्तराखंड जैसी प्रतिष्ठित बॉडी बिल्डिंग की प्रतियोगिताओं का आयाेजन कराया। उनके कार्यकाल के दाैरान प्रख्यात रेसलर महाबली खली भी नैनीताल आये थे।
उनके पुत्र बृजेश बिष्ट वर्तमान में उनकी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए व्यापार मंडल मल्लीताल के खेल सचिव हैं। जगन्नाथ बिष्ट के निधन से व्यापार मंडल सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं में शोक की लहर दाैड़ गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / सत्यवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।