नैनीताल बैंक ने विगत दो वर्षों में 1500 करोड़ से अधिक का किया व्यवसाय : प्रबंध निदेशक निखिल

नैनीताल बैंक ने विगत दो वर्षों में 1500 करोड़ से अधिक का किया व्यवसाय : प्रबंध निदेशक निखिल
WhatsApp Channel Join Now
नैनीताल बैंक ने विगत दो वर्षों में 1500 करोड़ से अधिक का किया व्यवसाय : प्रबंध निदेशक निखिल


नैनीताल, 04 मई (हि.स.)। नैनीताल बैंक के प्रबंध निदेशक निखिल मोहन ने शनिवार को बैंक के प्रधान कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में बैंक की प्रगति नए उत्पादों के बारे में जानकरी दी। उन्होंने बताया कि बैंक ने विगत दो वर्षों में 1500 करोड़ से अधिक का व्यवसाय कर विभिन्न मानकों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।

नैनीताल बैंक का व्यावसायिक वित्तीय वर्ष 2022-23 में मार्च 2024 की समाप्ति के उपरांत 107.82 करोड़ का ऑपरेटिंग प्रॉफिट यानी परिचालन लाभ अर्जित किया है। साथ ही बैंक का कुल व्यवसाय 12305.42 रुपये से बढ़कर 13086.87 करोड़ रुपये हो गया है जो अब तक का सर्वोच्च व्यवसाय है। वहीं बैंक का शुद्ध लाभ कर्मचारियों के बीते तीन वर्षों के वेतन वृद्धि के लिये किये गये लगभग 37 करोड़ रुपये के अतिरिक्त प्रावधान करने के बावजूद पिछले वित्तीय वर्ष के 46 करोड़ से अधिक, 47.10 करोड़ रहा है।

इस वर्ष बैंक द्वारा अपने डिमांड डिपाजिट यानी मांग जमा खातों में 13.80 फीसद की वार्षिक वृद्धि, सेविंग डिपाजिट में 9.85 फीसद और कुल जमा में 7.63 फीसद की वार्षिक वृद्धि दर्ज की गयी है, बैंक के सकल अग्रिम में, 10.41 फीसद की वार्षिक वृद्धि दर्ज की गयी है। बैंक का नेट एनपीए यानी अर्नाजक परिसंपत्तियां कुल 398 करोड़ रुपये के ऋणों के सापेक्ष एक फीसद से कम है, जो कि बैंकिंग क्षेत्र के मानकों में उच्च स्तरीय माना जाता है, और कासा डिपाजिट 41.75 फीसद है। अलबत्ता बैंक इस वर्ष भारतीय रिजर्व बैंक के प्रावधानों के तहत बैंक की वित्तीय स्थिति को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से अपने शेयर धारकों को लाभांश नहीं देने जा रहा है।

15 मिनट में गृह ऋण की सैद्धांतिक स्वीकृति देगा नैनीताल बैंक-

नैनीताल बैंक के प्रबंध निदेशक निखिल ने यह भी बताया कि नैनीताल बैंक अपने ग्राहकों को उनकी आयु, आय और सिबिल स्कोर आदि चार बिंदुओं पर जानकारी देने पर मात्र 15 मिनट में गृह ऋण की सैद्धांतिक स्वीकृति देता है। जबकि पूर्व में इसमें कम से कम दो से तीन दिन लगते थे।

उन्होंने बताया कि नैनीताल बैंक, वित्तीय समावेशन के संरूपण के लिए मोबाइल बैंकिंग वैन द्वारा अपनी सेवाएं ग्रामीण क्षेत्रो तक पहुंचा रहा है, बैंक अपने ग्राहकों को पीओएस, यूपीआई और क्यूआर कोड की सेवाएँ भी दे रहा है। बैंक द्वारा शीघ्र ही अपनी मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन ‘नैनी डिजी’ भी शुरू की जाने वाली है, जिससे सभी ग्राहकों को बैंकिंग की आधुनिक सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा। बैंक अति शीघ्र अपनी शाखाओं मे डिजिटल बैंक यूनिट भी स्थापित करने जा रहा है, जहां ग्राहक स्वयं अपने बैंकिंग कार्य कर सकेंगे।

इस अवसर पर बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. दीपक पंत, उपाध्यक्ष राहुल प्रधान और मानव संसाधन विभाग के संबद्ध उपाध्यक्ष संजय गुप्ता सहित बैंक के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/सत्यवान/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story