नैनीताल बैंक का 103वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

WhatsApp Channel Join Now
नैनीताल बैंक का 103वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया


नैनीताल, 31 जुलाई (हि.स.)। उत्तराखंड के अपने इकलौते वाणिज्यिक बैंक-नैनीताल बैंक का 103वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर बैंक के मुख्यालय एवं मल्लीताल पंत पार्क में स्थित बैंक के संस्थापक भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की मूर्तियों पर माल्यार्पण किया गया। साथ ही बैंक के 25 कर्मचारियों ने अपने बीडी पांडे जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन कर स्वैच्छिक रक्तदान किया और रक्तदान हेतु लोगों को जागरूक भी किया, तथा चिकित्सालय में रोगियों को फल भी वितरित किये।

इस अवसर पर जिला चिकित्सालय के पीएमएस डॉ टीके टम्टा, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ सरस्वती खेतवाल, बैंक के मुख्य वित्त अधिकारी महेश कुमार गोयल, संजय गुप्ता, राजेश भट्ट, मनोज डालाकोटी व विजेता कपिल आदि लोग मौजूद रहे। इसके पश्चात बैंक द्वारा शहर के एक प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को बैग एवं पुस्तकों का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर बैंक के मुख्य परिचालन अधिकारी डॉ दीपक पंत एवं वरिष्ठ कार्यपालक राहुल प्रधान मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / वीरेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story