नयना देवी मंदिर में शुक्रवार को होगी नौ दिवसीय श्रीमद देवी भागवत कथा
नैनीताल, 06 जून (हि.स.)। माता नयना देवी के मंदिर में शुक्रवार से 140 वें वार्षिक समारोह के उपलक्ष्य में नौ दिवसीय श्रीमद देवी भागवत का आयोजन होगा। इस आयोजन से पहले एक महिला के नृत्य का वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मंदिर प्रबंधन से जुड़े लोगों ने श्रद्धालुओं से शालीन वस्त्रों में आने की अपील की है।
नयना देवी मंदिर प्रबंधन के अमर उदय ट्रस्ट के अध्यक्ष राजीव लोचन साह ने बताया यह वीडियो करीब तीन सप्ताह पहले बनाया गया है। मंदिर के सुरक्षा कर्मी ने इस महिला को ऐसा करने से रोका भी था लेकिन उसने चुपके से यह वीडियो बना लिये। अब मंदिर प्रबंधन शालीन वस्त्रों और ऐसी हरकतों पर और भी अधिक सतर्कता बरतेगी। साथ ही कोशिश की जा रही है कि संबंधित महिला की पहचान कर उसके विरुद्ध भी कोई कार्रवाई की जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/सत्यवान/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।