सतपुली के प्रभावितों ने शहरी दर पर मांगा मुआवजा

WhatsApp Channel Join Now

पौड़ी गढ़वाल, 22 दिसंबर (हि.स.)।एनएच चौड़ीकरण से प्रभावित हो रहे नगरपंचायत सतपुली के वार्ड न.4 के लोगों ने शहरी दर से मुआवजा दिए जाने की मांग की है। प्रभावित लोगों ने एडीएम को ज्ञापन देकर जल्द समस्या के हल की गुहार लगाई है।

सोमवार को सतपुली नगरपंचायत के वार्ड न.4 के प्रभावित लोगों ने एडीएम से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने एडीएम को बताया कि सतपुली में इन दिनों एनएच-534 के चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है जिसमें उनके भवन व भूमि का अधिग्रहण किया गया है, लेकिन सतपुली के वार्ड न.4 के प्रभावित लोगों को शहरी दर से मुआवजा नहीं दिया जा रहा है।

कहा कि अधिग्रहण के दौरान भी उनके भवनों व भूमि का नाप जोख सही ढंग से नहीं की गई है। उन्होंने एडीएम से अधिग्रहित भूमि का वर्तमान समय की नगरीय दरों के अनुसार पुर्नमूल्यांकन करने, निर्धारित प्रतिकर राशि को पुन.संशोधित करने, भूमि का नाप जोख निष्पक्ष रूप से करने, वैधानिक प्रतिकर राशि देने की मांग उठाई। इस मौके पर संजय सिंह, बलवीर, जयदेव प्रसाद, अनीता, भारत, गौतम, करण सिंह, गोविंद राम डुकलान, रिंकी रावत आदि शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह

Share this story