पोखरी मेले की तैयारियों को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष ने की बैठक

पोखरी मेले की तैयारियों को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष ने की बैठक
WhatsApp Channel Join Now
पोखरी मेले की तैयारियों को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष ने की बैठक


गोपेश्वर, 17 नवम्बर (हि.स.)। चमोली जिले के पोखरी में 23 नवम्बर से आयोजित होने वाले हिमवंत कवि चन्द्र कुंवर बर्त्वाल खादी ग्रामोद्योग मेले की तैयारियों को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत की अध्यक्षता में शुक्रवार नगर पंचायत कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने बताया कि पोखरी में हिमवंत कवि चन्द्र कुंवर बर्त्वाल खादी ग्रामोद्योगों मेले का आयोजन 23 से 29 नवम्बर तक होगा।

उन्होंने कहा कि मेले को भव्य रूप देने के लिए सभी नगरवासियों एवं व्यापार संघ के साथ व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई है। अधिशासी अधिकारी रोशन पुंडीर ने कहा कि सभी के सहयोग से मेले का भव्य आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेले को और भी अधिक रोचक बनाने के लिए नगर पंचायत की ओर से उत्तराखंड के लोक गायकों के साथ ही लोक कलाकारों को भी आमंत्रित किया जा रहा है। खेलकूद प्रतियोगिताओं के साथ ही स्थानीय महिला मंगल और युवक मंगल दलों के कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story