नगर निगम ऋषिकेश में संविदा कर्मचारी गंगा में कूदकर डूबा
ऋषिकेश, 13 मई (हि.स.)। ऋषिकेश थाना क्षेत्र के अंतर्गत 72 सीढी घाट पर नगर निगम ऋषिकेश में संविदा कर्मचारी के संदिग्ध परिस्थितियों में गंगा में कूद कर डूबने की सूचना मिली। घटनास्थल पर पहुंची एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीम की ओर से सर्च ऑपरेशन चलाया है।
घटनास्थल पर युवक की चप्पल मोबाइल और टोपी पाए जाने पर परिजनों ने युवक की पहचान की है, परंतु युवक के गंगा में छलांग लगाने को लेकर अभी तक कोई भी कारण साफ नहीं हो सका है। डूबने वाला युवक राम कुमार उर्फ नकुल पुत्र नरेश चंद, वाल्मिकी नगर ऋषिकेश बताया गया है।
एसडीआरएफ प्रभारी कविंद्र सजवाण ने बताया कि सोमवार दोपहर 12 बजे ऋषिकेश स्थित हरिद्वार रोड 72 सीढी घाट पर एक युवक की गंगा में डूबने की खबर मिली थी। युवक की पहचान नगर निगम ऋषिकेश में संविदा पर कार्यरत बताया जा रहा है।
युवक के पिता नरेश चन्द्र ऋषिकेश राजकीय अस्पताल में गार्ड के रूप में कार्यरत हैं। युवक के डूबने की सूचना मिलते ही युवक के परिजन नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी समेत नगर निगम ऋषिकेश के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंच गए।
हिन्दुस्थान समाचार/ विक्रम /सत्यवान/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।