नगर निगम महापौर ने 5 वर्ष में किए गए कार्यों को बताया संतोषजनक
-उनका कार्यकाल अन्य निगमों में हुए विकास कार्यों में रहा आगे
ऋषिकेश, 20 नवंबर (हि.स.)। नगर निगम ऋषिकेश की महापौर अनीता ममगांई ने कहा कि उनका कार्यकाल नगर निगम बोर्ड बनने के बाद अन्य निगमों मैं हुए विकास कार्यों की अपेक्षा बहुत आगे रहा है। यह जनता के दिए गए सहयोग के कारण ही संभव हो पाया है।
यह बात नगर निगम महापौर ने ऋषिकेश सोमवार को हरिद्वार मार्ग पर स्थित स्ट्रेचिंग ग्राउंड पर बुलाए गए पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान कहीं, जिनका कहना था कि उनका कार्यकाल उपलब्धियां भरे 5 साल बेमिसाल के रूप में एक यादगार के रूप में साबित होगा ,जिसके अंतर्गत उनके द्वारा त्रिवेणी घाट से दूर हुई गंगा की जलधारा को घाट तक ले आना हो या नगर पालिका से नगर निगम बनने के बाद 40 वार्ड में पथ प्रकाश की सुचारु रूप से व्यवस्था कर अंधेरे से प्रकाश में लाया जाना रहा है।
उन्होंने कहा कि उसके बावजूद भी तकनीकी खामियों के कारण कूड़ा निस्तारण में उनके भरसक प्रयास किया गया है ,जो कि आज भी गतिमान है, जिसे लेकर वह जन सेवक के रूप में लगातार प्रयासरत रहेंगी। जो काम छूट गए हैं उन्हें सरकार के माध्यम से लगातार धरातल पर उतारने का प्रयास किया जाएगा। नगर निगम महापौर का कहना था कि उनके द्वारा 40 वर्षों से ऋषिकेश के बीच में डाले जा रहे कूड़ा निस्तारण के लिए प्रयास जारी है। इसके चलते आज भी निस्तारण प्लांट चल रहा है।
उन्होंने कहा कि यदि यहां पर नया कूड़ा ना डाला जाए तो 1 महीने में यह सारा कूड़ा खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान बोर्ड बनने से पहले जो उन्होंने घोषणा पत्र जनता से वादे किए थे। उन वायदों को 100 फीसद पूरा किया गया है। यह कूड़ा खत्म हो सकता है आज भी मशीन लगी हुई है। निस्तारण प्लांट लगा हुआ है, परंतु भविष्य में शासन प्रशासन को इसका रास्ता निकालना पड़ेगा ।
उन्होंने कहा कि पार्किंग की व्यवस्था बनाए जाने का कार्य हो या फुटकर सब्जी फल के विक्रेताओं के लिए आईएसबीटी और देहरादून मार्ग पर एक छत के नीचे सभी सुविधाओं को उपलब्ध करवाते हुए वेडिंग जोन उपलब्ध करवाए जाने के साथ कोरोना काल में निरंतर स्वच्छता का ध्यान रखते हुए प्रत्येक वार्ड में फागिंग मशीन द्वारा मच्छरों के अभियान चलाया गया वहीं लोगों को खाने का सामान भी घर-घर पहुंचाया गया। उन्होंने कहा कि निगम के सभी पार्षदों का उन्हें विकास कार्यों के लिए भरपूर सहयोग मिला है। पत्रकार वार्ता में निगम के अन्य पार्षद भी मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/विक्रम
/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।