23 अक्टूबर को हरिद्वार नगर निगम का घेराव करेंगे लघु व्यापारी, मांगेंगे मूलभूत सुविधाएं
हरिद्वार, 21 अक्टूबर (हि.स.)। मंडी परिषद के पूर्व चेयरमैन तथा लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि नगर निगम प्रशासन की लापरवाही से रेहड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है, जो चिंता का विषय है। वे सोमवार को लघु व्यापारी संगठन की प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक को संबोधित कर रहे थे।
प्रथम स्मार्ट वेंडिंग जोन के प्रांगण में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में निर्णय लिया गया कि 23 अक्टूबर को हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र में चिन्हित वेंडिंग जोन और स्थापित किए गए चार वेंडिंग जोन की मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए नगर निगम का घेराव कर लम्बित पांच सूत्रीय मांगों को दोहराया जाएगा। बैठक का संचालन जिलाध्यक्ष राजकुमार ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।