मसूरी में 27 दिसंबर से विंटर कार्निवल और फूड फेस्टिवल को लेकर सभी तैयारी पूरी, कई बडे़ कलाकार देंगे प्रस्तुति

मसूरी में 27 दिसंबर से विंटर कार्निवल और फूड फेस्टिवल को लेकर सभी तैयारी पूरी, कई बडे़ कलाकार देंगे प्रस्तुति
WhatsApp Channel Join Now


मसूरी में 27 दिसंबर से विंटर कार्निवल और फूड फेस्टिवल को लेकर सभी तैयारी पूरी, कई बडे़ कलाकार देंगे प्रस्तुति




मसूरी, 26 दिसम्बर (हि.स.) । पहाड़ों की रानी मसूरी में 27 दिसंबर से 30 दिसंबर तक विंटर कार्निवल होने जा रहा है। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस दौरान कई बडे़ कलाकार कार्निवाल में अपना प्रस्तुति देंगे।

विंटर कार्निवाल में जागर सम्राट पदमश्री बसंती बिष्ट , लोक गायिका रेशमा शाह व रूहान भद्रवाज और करिश्मा शाह पहले दिन प्रस्तुति देगें व 28 दिसंबर को इंडिया ओषन और इंदर आर्य ग्रुप अपनी प्रस्तुति देंगे। 29 दिसंबर को शाम की शुरुआत गढवाली गायिका प्रियंका महर गु्रप और हिमाचल के मशहूर गायक विक्की चौहान अपनी प्रस्तुति से रंग जमाएंगे व 30 दिसंबर की शाम फ्यूजन बैंड बाय पांडवास और यूके रापी ब्यास के नाम रहेगी।

एसडीएम मसूरी डा. दीपक सैनी ने बताया कि मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। मसूरी को विंटर लाइन की तर्ज पर लाल और गोलडन लाइट से सजाया गया है। उन्होंने कहा कि कार्निवाल के साथ मालरोड पर फूड फेस्टीवल का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें स्थानीय उत्पादों से तैयार किये गए व्यंजनों को परोसा जायेगा व प्रदेश की विभिन्न संस्कृति को प्रदर्शित किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से आयोजित किया जा रहे इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के नामी कलाकार को मौका दिया गया हैं। इसके साथ ही स्थानीय कलाकारों द्वारा अपनी प्रस्तुति देगे। विंटर कार्निवाल के लिए मसूरी को दुल्हन की तरह सजाया गया है। उन्होंने कहा कि कार्निवाल के तहत मसूरी के लंढौर बाजार, लाइब्रेरी, शहीद स्थल और माल रोड में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। साथ ही कई खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि कार्निवाल की शुभारम्भ भव्य शोभायात्रा से होगा तो मसूरी के सर्वे ग्राउंड से आरम्भ होते हुए लंढौर बाजार, पिक्चर पैलेस, ग्रीन चौक, बडोनी चौक, शहीद स्थल, अम्बेडकर चौक होते हुए गांधी चौक पहुंचेगी यहां पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री गणेष जोशी कार्निवाल और फूड फेस्टिवल का विधिवत रूप से शुभारम्भ करेंगे।

उन्होंने अधिकारियों को मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल के कार्यक्रम की श्रृंखला में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही एडवेंचर खेल प्रतियोगिताएं, गोष्ठियां एवं पारंपरिक, मोटर बाइक रैली, कबड्डी, मैराथन, नेचर वॉक, स्टार गेजिंग, हिस्ट्री वॉक, विंटेज रैली आदि गतिविधि का आयोजन किया जाएगा। रात एवं दिन के कार्यक्रम आदि गतिविधियों के सभी पहलुओं को देखते हुए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है वह शाम के कार्यक्रम मसूरी के टाउन हॉल में आयोजित किये जायेगे। उन्होंने बताया कि आईटीबीपी और सीआरपीएफ के जवान भी अपने बैंड का प्रदर्शन करेंगे जो आकर्षण का केंद्र रहेगा।

उन्होंने बताया कि मसूरी में यातायात को व्यवस्थित किये जाने को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है वह कई मार्ग को वन वे के रूप् में प्रयोग किया जायेगा व मालरोड में प्रतिबंधित समय पर वाहनों की आवजाही पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील सोनकर

/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story