मसूरी में मौसम ने बदली करवट
मसूरी, 11 मई (हि.स.)। मसूरी में शनिवार को अचानक मौसम के करवट बदलने से मौसम सुहाना हो गया। मसूरी में हल्की बारिश के साथ तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। पर्यटक कूल मौसम का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं।
मसूरी के आसपास के पर्यटक स्थल धनोल्टी,केंपटी फॉल,बुरांसखंडा,लाल टिब्बा में बारिश होने के बाद मौसम काफी सुहावना हो गया, जिसका लगातार पर्यटक लुफ्त उठा रहे हैं।
इन दिनों निचले इलाके में भीषण गर्मी पड़ रही है, जिससे बचने के लिये लोग पहाड़ी क्षेत्रों का रुख कर रहे हैं। मसूरी में अचानक बारिश के बाद तापमान में गिरावट के बाद मौसम काफी ठंडा हो गया है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली।
मसूरी में बदलते मौसम का देश-विदेश से आए पर्यटक जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। मौसम विभाग के विज्ञान केंद्र देहरादून के निर्देशक विक्रम सिंह ने बताया कि रविवार को पहाड़ और कुछ मैदानी इलाकों में हल्की और मध्यम बारिश हो सकती है।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।