मसूरी टिहरी बाइपास के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी, पांच लोग घायल
देहरादून, 18 जनवरी (हि.स.) । मसूरी टिहरी बाइपास आईडीएच बिल्डिंग के पास एक कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई, जिसमें सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से मसूरी उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया है। दो लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उनको देहरादून हायर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
गुरुवार सुबह के समय उत्तरकाशी से देहरादून की ओर जा रही कार यूके02 टी 7954 टिहरी बायपास रोड आइडिया बिल्डिंग के पास अनियंत्रित होकर पहाड़ से टकराई और सड़क पर पलट गई जिसमें सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस 108 एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया है।
सीएमएस उप जिला चिकित्सालय मसूरी डा.यतेन्द्र सिंह ने बताया कि कार में सवार शांति प्रसाद पुत्र स्वर्गीय दयाराम (74), जानकी देवी पत्नी शांति प्रसाद(65) निवासी उत्तरकाशी निवासी उत्तरकाशी, सोनिका देवी पत्नी सुशांत(22) सुशांत पुत्र कृष्ण भट्ट(25) और भारत पुत्र बलराम उपाध्याय(27) निवासी बंजारा वाला पटेल नगर देहरादून घायल हो गए हैं। उन्होंने बताया कि सुशांत और सुशांत की पत्नी की गंभीर चोट आई है, जिनको देहरादून हायर सेंटर रेफर किया गया है। मसूरी पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील
/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।