मसूरी मार्ग छोटे वाहनों के लिए खुला

WhatsApp Channel Join Now
मसूरी मार्ग छोटे वाहनों के लिए खुला


देहरादून, 01 अगस्त (हि.स.)। भूस्खलन से बंद मसूरी मार्ग को खोलने का काम शुरू हो गया है। हल्के वाहनों के लिए गुरुवार दोपहर दो बजे के बाद मार्ग खोल दिया गया और छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। मार्ग खोलने का काम और तेज हो इसके लिए एसडीएम डॉ. दीपक सैनी ने प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस मार्ग काे शीघ्र ही खोला जाए। एसडीएम ने कहा है कि मार्ग में जो बड़े वाहन फंसे हुए हैं उनको तिवारी मार्ग से होते हुए गंतव्य को भेजा जाए।

उल्लेखनीय है कि मसूरी मार्ग बीती रात भारी बारिश के बाद मलबा आने के कारण पूरी तरह बंद हो गया था।

हिन्दुस्थान समाचार / राम प्रताप मिश्र / सत्यवान / वीरेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story