मसूरी पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध शस्त्र के साथ किया गिरफ्तार

मसूरी पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध शस्त्र के साथ किया गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
मसूरी पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध शस्त्र के साथ किया गिरफ्तार


मसूरी, 10 मार्च (हि.स.)। मसूरी पुलिस ने कैम्पटी फाल के पास 01 व्यक्ति को अवैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार किया है।

आगामी लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत अपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिये सभी थाना प्रभारी को आवश्यक आदेश निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि अभियुक्त नरेश पुत्र राजेंद्र निवासी ग्राम पाली पोस्ट यमुना पुल थाना केम्पटी टिहरी गढ़वाल 30 वर्ष के पास से एक अवैध बंदूक, 30 परफ्यूशन कैप और दो छोटी डिब्बियों के अंदर गन पाउण्डर व शीशा ग्राफ्ट बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त नरेश के पूर्व आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story