मसूरी में लेपर्ड कैट के बच्चे का शव मिलने से मचा हड़कंप
देहरादून/मसूरी, 27 जनवरी (हि.स.)। मसूरी पेट्रोल पंप के पास गांधी चौक जाने वाले रास्ते पर एक लेपर्ड कैट के बच्चे का शव मिलने से हड़कंप मच गया। लोगों ने लपेट कैट को गुलदार का बच्चा समझ कर वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम ने गुलदार के बच्चे जैसा दिखने वाले लेपर्ड कैट के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वन विभाग मसूरी के रेंजर जगजीवन राम ने बताया कि शुक्रवार की देर रात को लेपर्ड कैट का शव सड़क किनारे पड़ा हुआ मिला। उन्होंने बताया कि लेपर्ड कैट को किसी वाहन ने टक्कर मारी थी, जिससे कि उसकी मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि लेपर्ड काट के शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। वह शुक्रवार को पोस्टमार्टम करने के बाद उसे दफना दिया गया। उन्होंने बताया कि लेपर्ड कैट गुलदार के बच्चे की तरह दिखाई देता है। ऐसे में कई लोग लपेट कैट को गुलदार का बच्चा समझ लेते हैं। उन्होंने बताया कि मसूरी में लेपर्ड कैट अक्सर देखे जाते हैं। हो सकता है कि सड़क पार करते हुए किसी गाड़ी ने लेपर्ड कैट को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील सोनकर/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।