मसूरी लढ़ौर बाजार के बूचड़खाने में एक गोदाम में आग लगने से क्षेत्र में मचा हड़कंप

मसूरी लढ़ौर बाजार के बूचड़खाने में एक गोदाम में आग लगने से क्षेत्र में मचा हड़कंप
WhatsApp Channel Join Now
मसूरी लढ़ौर बाजार के बूचड़खाने में एक गोदाम में आग लगने से क्षेत्र में मचा हड़कंप


देहरादून/मसूरी, 27 जनवरी (हि.स.)। मसूरी लढ़ौर बाजार के बूचड़खाने में एक गोदाम में आग लग गई, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया।

मसूरी पुलिस ने बताया कि मसूरी बूचड़खाने के नफीस कुरैशी के गोदाम में अचानक से सुबह के समय आग लग गई। गोदाम में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया वही आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। गोदाम मालिक नफीस कुरैशी ने बताया कि सुबह के समय जब वह उठे तो उन्होंने देखा कि उनकी गोदाम से धुआं उठ रहा है और जैसे वह गोदाम के पास पहुंचे तो देखा गोदाम में आग की लपटें निकल रही हैं।

उन्होंने बताया कि पड़ोसियों की मदद से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि गोदाम में आग लगने से गोदाम के अंदर रखा सारा सामान रजाई, गद्दे और लकड़ियां आदि जलकर राख हो चुकी थीं। उन्होंने बताया कि पूरी घटना की सूचना मसूरी पुलिस को दे दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील सोनकर/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story