उत्तराखंड की नींव को बलिदानियों ने अपने खून से सिंचा है: मुख्यमंत्री धामी
देहरादून, 02 सितंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धमी सोमवार को मसूरी पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मसूरी गोलीकांड की 30वीं बरसी पर आयोजित कार्यक्रम में बलिदान राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी।
मुख्यमत्री ने अमर बलिदानियों को नमन करते हुए कहा कि उत्तराखंड की नींव को बलिदानियों ने अपने खून से सिंचा है। वीर बलिदानियों सहित हम सभी का सपना था उत्तराखंड बने। यह कल्पना अदुभत थी। जहां हरेक व्यक्ति को समान अवसर मिले। इसी लक्ष्य को लेकर उत्तराखंड सरकार निरंतर कार्य का रही है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य आन्दोलनकारियों के स्वप्न के अनुरूप उत्तराखंड के विकास के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।
इस मौके पर मसूरी विधायक व मंत्री गणेश जोशी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, राज्य आंदोलनकारी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।