जल्द चमचमाएंगी मसूरी विधानसभा की सड़कें, सरपट दौड़ेंगे वाहन

जल्द चमचमाएंगी मसूरी विधानसभा की सड़कें, सरपट दौड़ेंगे वाहन
WhatsApp Channel Join Now
जल्द चमचमाएंगी मसूरी विधानसभा की सड़कें, सरपट दौड़ेंगे वाहन


- कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने 520.44 लाख रुपये के विकास कार्यों का किया शिलान्यास

देहरादून, 14 मार्च (हि.स.)। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने गुरुवार को विजय कॉलोनी स्थित सामुदायिक भवन में मसूरी विधानसभा क्षेत्र के विजय कॉलोनी, किशन नगर, धोरण खास तथा सरोगांव व धनोला में एमडीडीए की ओर से स्वीकृत 520.44 लाख रुपये की विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया। अब जल्द ही मसूरी विधानसभा की सड़कें चमचमाती नजर आएंगी और वाहन भी सरपट दौड़ सकेंगे।

कैबिनेट मंत्री ने संबंधित कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्माण कार्यों की गुणवत्ता व समय सीमा का ख्याल रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जनता की सरकार-जनता के द्वार नारे के साथ काम कर रही है। केंद्र और राज्य सरकार समाज के अंतिम पंक्ति पर खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के संकल्प के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि जब से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की कमान संभाली है, देश में अनेक अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं। उत्तराखंड भी सर्वांगीण विकास के नित नए आयाम स्थापित कर रहा है। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि लोक निर्माण विभाग के माध्यम से 46 लाख रुपये के कार्य भी स्वीकृत हो गए हैं, जिससे सड़कों का सुधारीकरण होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story