मुस्लिम संगठन का प्रतिनिधिमंडल पुलिस महानिरीक्षक से मिला
देहरादून, 21 अक्टूबर (हि.स.)। मुस्लिम सेवा संगठन के अध्यक्ष नईम कुरैशी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को पुलिस महानिरीक्षक (कानून व्यवस्था) से मुलाक़ात की। इस दौरान उन्होंने जिला चमोली उत्तराकाशी में इस्लाम धर्म से संबंध रखने वाले व्यक्तियों और उनके उपासना स्थलों को निशाना बनाने की बात कही है। प्रतिनिधिमंडल ने ऐसे लोगों पर उचित कार्यवाही करने की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल में बार काउंसिल ऑफ़ उत्तराखंड की पूर्व अध्यक्ष राज़िया बेग, राज्य आंदोलनकारी लताफत हुसैन, कारी अब्दुल, समद हासिम, उमर मुहम्मद, इरशाद, नाज़िम खान, नवाज़ कुरैशी व समद खान सहित अन्य मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।