मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधिमंडल ने हल्द्वानी हिंसा की उच्चस्तरीय जांच की मांग की
विशेष गृह सचिव से मिला मुस्लिम समुदाय का प्रतिनिधिमंडल
देहरादून, 9 फरवरी (हि. स.)। मुस्लिम समुदाय और उलेमाओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार सायं सचिवालय में विशेष गृह सचिव से भेंट की और हल्द्वानी हिंसा मामले की उच्च स्तरीय जांच और हताहत लोगों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।
शहर क़ाज़ी मुहम्मद अहमद क़ासमी, इमाम संगठन के अध्यक्ष मुफ्ती रईस, मुस्लिम सेवा संगठन के संरक्षक जावेद खान एडवोकेट, मुस्लिम सेवा संगठन के अध्यक्ष नईम कुरैशी, मुस्लिम सेवा संगठन के उपाध्यक्ष आकिब कुरैशी और साकिब कुरैशी ने विशेष गृह सचिव से सचिवालय में मुलाक़ात की।इस प्रतिनिधिमंडल ने विशेष गृह सचिव को अपनी चिंताओं से अवगत कराया और घायलों और मृतकों के परिवार वालों को एक मुश्त राशि देने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने हल्द्वानी में अवैध अतिक्रमण कर बनाई गई अवैध मस्जिद को ध्वस्त करने की प्रशासनिक कार्रवाई के उपरांत असामाजिक तत्वों की ओर से की गई हिंसा और आगजनी की जांच की मांग की। मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधिमंडल ने दंगाग्रस्त इलाके का दौरा करने की अनुमति मांगी है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश
/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।