चुनाव आयुक्त से मिला मुस्लिम प्रतिनिधि मंडल
-नैनीताल डीएम और एसएसपी के स्थानांतरण की रखी मांग
देहादून, 21 मार्च (हि.स.)। शहर के विभिन्न मुस्लिम संगठनों के पदाधिकारियों ने गुरुवार को चुनाव आयुक्त उत्तराखंड से मुलाकात की। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मुस्लिम समुदाय की चिंताओं से अवगत कराया।
प्रतिनिधि मंडल ने मुस्लिम समुदाय की भावनाओं से अवगत कराते हुए मांग रखी कि लोकसभा चुनाव के दौरान जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल का स्थानांतरण करना आवश्यक है। प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि उनकी मौजूदगी में पारदर्शी एवं निष्पक्ष चुनाव करना मुश्किल है। जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक की कार्यशैली नैनीताल धर्म विशेष के विरुद्ध रही है। इस कारण हल्द्वानी के बनभूलपुरा से 10 हजार से ज्यादा लोग पलायन कर चुके हैं। नैनीताल जनपद के मुस्लिमों में भय व्याप्त है और वो मतदान के लिए घरों से निकलने में डर रहे हैं।
प्रतिनिधि मंडल में शहर काजी मो. अहमद कासमी, इमाम संगठन के अध्यक्ष मुफ्ती रईस कासमी, मुस्लिम सेवा संगठन के अध्यक्ष नईम कुरैशी, उपाध्यक्ष अकिब कुरैशी, खुर्शीद अहमद आदि थे।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।