मुस्लिम समाज के प्रतिनिधिमंडल ने की माहौल खराब करने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग

WhatsApp Channel Join Now
मुस्लिम समाज के प्रतिनिधिमंडल ने की माहौल खराब करने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग


हरिद्वार, 9 अक्टूबर (हि.स.)। मुस्लिम समाज के प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व राज्य मंत्री फुरकान अली एडवोकेट, मास्टर एहसान इलाही, ईदगाह कमेटी के सचिव हाजी नईम कुरैशी के नेतृत्व में जिला अधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार से मिलकर यति नरसिंहानंद द्वारा पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब के प्रति अभद्र भाषा में की गयी अपमानजक टिप्पणी के विरोध में ज्ञापन दिया और कार्रवाई की मांग की।

इस दौरान पूर्व राज्यमंत्री फुरकान अली एडवोकेट व हाजी नईम कुरैशी ने कहा कि यति नरसिंहानंद सुर्खियों में रहने के लिए अनर्गल बयानबाजी कर समाज के दो वर्गों और धर्म के बीच में नफरत फैला रहे हैं। हरिद्वार की जनता शांतिपूर्वक और सद्भाव से रहने वाली है। इसलिए प्रशासन को यति नरसिंहानन्दके खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि सांप्रदायिक सौहार्द न बिगड़ने पाए।

मास्टर एहसान इलाही एवं वरिष्ठ अधिवक्ता सज्जाद अहमद ने कहा कि यति नरसिंहानंद हमेशा समाज में जहर घोलने का काम करते है, जिस पर अंकुश लगाना अति आवश्यक है।

प्रतिनिधिमंडल में पूर्व पार्षद सोहेल अख्तर और जमीयत उलेमा ए हिंद के जिलाध्यक्ष मौलाना हारून, रियाज अली एडवोकेट, रियाजुल हसन एडवोकेट, मौलाना इलियास, आसिफ अली, मास्टर साजिद, मौलाना नसीम तथा अन्य समाजसेवी शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story