मुस्कान फाउंडेशन में गरीबों को बांटे वस्त्र

मुस्कान फाउंडेशन में गरीबों को बांटे वस्त्र
WhatsApp Channel Join Now
मुस्कान फाउंडेशन में गरीबों को बांटे वस्त्र


हरिद्वार, 06 दिसंबर (हि.स.)। चन्डीघाट स्थित कुष्ठ रोगियों के बच्चों को समर्पित दिव्य प्रेम सेवा मिशन अस्पताल में आज झुग्गी झोपड़ियां के लोगों एवं बच्चों को मुस्कान फाउंडेशन की तरफ से वस्त्र वितरण किए गए। छोटे बच्चों को खाने पीने का सामान तथा पाठ्य सामग्री भी बांटी गई।

फाउंडेशन की अध्यक्ष नेहा मालिक ने उन सभी का धन्यवाद किया जिन परिवारों से फ़ेसबुक के माध्यम से मुस्कान फ़ाउंडेशन में वस्त्र या कोई सामान आया। उन्होंने कहा कि दिव्य प्रेम सेवा मिशन के संयोजक संजय चतुर्वेदी का हम हार्दिक धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने व्यवस्था बनाने में मुस्कान फाउंडेशन की मदद की। कार्यक्रम को संपूर्ण बनाने में मुस्कान फ़ाउंडेशन की टीम से विवेक मोगा, रेणु अरोड़ा, सिमरन, डॉक्टर ज्योत्सना, मेहरोत्रा डॉक्टर, राधिका नागरथ, डॉक्टर श्याम सिसोदिया और मुस्कान फाऊंडेशन में ट्रेनिंग ले रहे कौर कॉलेज के एमबीए के छात्र-छात्राएं मनोज कुशवाहा, श्रुति एलन, वासु चौहान, नितेश कुमार, शिवांग आदि का सहयोग रहा।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story