गर्लफ्रेंड का खर्च पूरा करने के लिए प्रलोभन में आकर मुन्ना भाई बना एमबीबीएस छात्र

गर्लफ्रेंड का खर्च पूरा करने के लिए प्रलोभन में आकर मुन्ना भाई बना एमबीबीएस छात्र
WhatsApp Channel Join Now
गर्लफ्रेंड का खर्च पूरा करने के लिए प्रलोभन में आकर मुन्ना भाई बना एमबीबीएस छात्र


गर्लफ्रेंड का खर्च पूरा करने के लिए प्रलोभन में आकर मुन्ना भाई बना एमबीबीएस छात्र


- दो लाख में नीट परीक्षा पास कराने की तय की थी डील

- दूसरे छात्र की परीक्षा देते समय पकड़ा गया मुन्ना भाई

देहरादून, 06 मई (हि.स.)। गर्लफ्रेंड का खर्च पूरा करने के लिए एमबीबीएस का छात्र प्रलोभन में आकर मुन्ना भाई बन गया और किसी अन्य परीक्षार्थी के स्थान पर नीट की परीक्षा देते समय पकड़ा गया। एमबीबीएस छात्र राजस्थान का रहने वाला है, जो राजकीय मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस द्वितीय वर्ष का छात्र है। उसने दो लाख रुपये में परीक्षा पास कराने की डील तय की थी।

गत पांच मई को श्रीगुरू राम राय पब्लिक स्कूल राजारोड देहरादून में एमबीबीएस (नीट) की परीक्षा हुई थी। परीक्षा के दौरान परीक्षा नियंत्रक ने परीक्षार्थियों की बायोमैट्रिक उपस्थिति ली तो एक परीक्षार्थी किसी अन्य परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा देते पकड़ा गया। इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक अरूण सक्सेना ने कोतवाली नगर पर मुकदमा दर्ज कराया।

राजस्थान का रहने वाला है देव प्रकाश, सितंबर 2022 में मयंक से हुई थी मुलाकात

पूछताछ में आरोपित देव प्रकाश पुत्र ओम प्रकाश निवासी ग्राम गिरधर घोरा पोस्ट चितलनाना जिला संचोर राजस्थान ने बताया कि वह वर्तमान में राजकीय मेडिकल कॉलेज पाली में एमबीबीएस द्वितीय वर्ष का छात्र है। वर्ष 2022 में उसने नीट की परीक्षा पास की थी। सितंबर 2022 में उत्तराखंड में ऋषिकेश, हरिद्वार तथा केदारनाथ घूमने के दौरान उसकी मुलाकात रूद्रपुर निवासी मयंक गौतम से हुई, जिससे बातचीत के दौरान मयंक ने बताया कि वह नीट की परीक्षा पास करना चाहता था, पर पढ़ाई में कमजोर होने के कारण वह उसमें असफल रहा। इसके पश्चात अभियुक्त सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार मयंक गौतम के संपर्क में रहा। मयंक ने अभियुक्त को उसके स्थान पर नीट की परीक्षा पास करने तथा उसके एवज में दो लाख रुपये देने का प्रलोभन दिया। चूंकि अभियुक्त की एक युवती से दोस्ती थी। पढ़ाई के खर्चों के साथ उसके खर्च वहन करने में उसे काफी कठिनाई हो रही थी, इसलिए अभियुक्त ने प्रलोभन में आकर ऑफर को स्वीकार कर लिया।

बायोमैट्रिक उपस्थिति के दौरान मिलान न होने पर पकड़ में आया छात्र

योजना के अनुसार अभियुक्त ने अपनी पासपोर्ट साइज फोटो फेसबुक के माध्यम से मयंक गौतम को भेजा, जिसे मयंक ने अपने परीक्षा फार्म में लगाया और अभियुक्त को परीक्षा केंद्र श्रीगुरू राम राय पब्लिक स्कूल राजारोड में होने की जानकारी दी। पांच मई को अभियुक्त प्रवेश पत्र लेकर परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने पहुंचा, पर बायोमैट्रिक मशीन से अभियुक्त का फिंगर प्रिंट मयंक गौतम के आधार कार्ड से मिलान न होने पर पकड़ा गया।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story