केदारनाथ धाम मार्ग : सोनप्रयाग के करीब फटा बादल, कुछ तीर्थयात्रियों के दबने की सूचना, रेस्क्यू जारी
गुप्तकाशी, 09 सितंबर (हि.स.)। केदार घाटी के सोनप्रयाग के मुनकटिया में सोमवार को चट्टान खिसकने से कुछ तीर्थयात्रियों के दबने की खबरें आ रही हैं। बताया जा रहा है कि बादल फटने से इस स्थान पर मलबा और बोल्डर की चपेट में आने से केदारनाथ धाम से सोनप्रयाग आने वाले तीर्थयात्री दब गए हैं।
सामाजिक कार्यकर्ता और सोनप्रयाग के व्यवसायी आलोक शाह ने दूरभाष पर बताया कि सोनप्रयाग से एक किलोमीटर आगे क्षतिग्रस्त मुनकटिया में चट्टान खिसकने से कुछ तीर्थयात्रियों के दबे होने की खबरें आ रही है। एनडीआरडी, एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस लगातार रेस्क्यू कर दबे लोगों को निकालने में लगे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / बिपिन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।