नगरपालिका ने पांच अतिक्रमणों को किया ध्वस्त

WhatsApp Channel Join Now


नैनीताल, 15 मार्च (हि.स.)। नैनीताल पालिका और पुलिस प्रशासन ने मंगलवार को पांच दुकानों के आगे किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई की।

इसमें बताया गया कि गाड़ी पड़ाव स्थित दुकानों के स्थलीय निरीक्षण के दौरान देखने में आया कि दुकानदारों द्वारा दुकानों के आगे अतिक्रमण कर रखा है। खासकर रघु नाम के व्यक्ति ने काफी सालों से रविनंदन जोशी की दुकान के आगे अतिक्रमण कर रखा था। इस कारण काफी सालों से दुकान बंद थीं।

इस पर पालिका प्रशासन ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए नवरंग, मान सिंह, देव सिंह, बाल किशन व रामधन आदि कुल 5 लोगो की दुकानों के आगे से अतिक्रमण हटाया।

कार्रवाई के दौरान नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल, कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक दीपक बिष्ट, पूजा मेहरा, अवर अभियंता डूंगर सिंह मेहरा, कर अधीक्षक सुनील कुमार खोलिया, कर निरीक्षक हिमांशु चंद्रा, मोहन चिलवाल, दीपराज, कंचन व सूरज आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी

Share this story