फॉगिंग और एंटी लार्वा दवा का होगा छिड़काव

फॉगिंग और एंटी लार्वा दवा का होगा छिड़काव
WhatsApp Channel Join Now
फॉगिंग और एंटी लार्वा दवा का होगा छिड़काव


देहरादून, 16 मार्च (हि.स.)। मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने शनिवार को बताया कि डेंगू की रोकथाम के लिए नगर निगम सख्त कदम उठाने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए नगर निगम डेंगू की रोकथाम के लिए 15 मार्च से फॉगिंग अभियान शुरू करने जा रहा था। हालांकि अब इसकी तिथि को करीब 5 दिनों के लिए आगे बढ़ा दिया गया है।

मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खन्ना ने बताया कि डेंगू नियंत्रण के लिए हमारा माइक्रो प्लान 15 मार्च का ही सुनिश्चित हुआ था, लेकिन अभी सुबह शाम सर्द हवाओं का मौसम बना हुआ है। इसकी वजह से अभी यह अभियान शुरू नहीं किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि एक हफ्ते बाद जैसे ही तापमान बढ़ता है तो हम फॉगिंग के साथ-साथ जलभराव के इलाकों में लार्विसाइड का छिड़काव करेंगे ताकि डेंगू का लार्वा न पनपे और जनता को डेंगू का दंश न झेलना पड़े।

हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/सत्यवान/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story