डेंगू के रोकथाम के लिए नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग का मंथन, खींचा खाका

डेंगू के रोकथाम के लिए नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग का मंथन, खींचा खाका
WhatsApp Channel Join Now
डेंगू के रोकथाम के लिए नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग का मंथन, खींचा खाका


- समन्वय बैठक एवं प्रशिक्षण कार्यशाला में बनाई संयुक्त रणनीति

देहरादून, 05 जुलाई (हि.स.)। डेंगू रोकथाम एवं नियंत्रण अभियान के अंतर्गत नगर निगम सभागार में शुक्रवार को निगम एवं स्वास्थ्य विभाग के मध्य समन्वय बैठक एवं प्रशिक्षण कार्यशाला हुई। बैठक में डेंगू रोकथाम को लेकर संयुक्त रणनीति का खाका खींचा गया। साथ ही निगम के सुपरवाइजर, निरीक्षक तथा आशा फैसिलिटेर को डेंगू रोकथाम, लार्वा उन्मूलन तथा जागरूकता के लिए प्रशिक्षण व आवश्यक निर्देश दिए गए।

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. सीएस रावत ने बताया कि समस्त आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को साफ-सफाई को लेकर जागरूक करें। लोगों को बतायें कि सप्ताह में दो बार घर व आसपास जमा पानी को साफ करें। उपयोग होने वाले पानी को कम से कम दो बार अवश्य बदलें, जिससे लार्वा के पनपने की आशंका कम से कम रहे। नगर निगम की टीम के साथ समन्वय स्थापित कर सोर्स रिडक्शन का कार्य करें।

वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खन्ना ने अपने समस्त निरीक्षकों एवं सुपरवाइजरों को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य विभाग की आशा कार्यकर्ता की ओर से दी गई सूचना के आधार पर चिह्नित लार्वा साईट्स को त्वरित कार्यवाही कर नष्ट करें और संवेदनशील क्षेत्रों में तत्काल फॉगिंग कराएं।

जिला मलेरिया अधिकारी सुभाष जोशी ने डेंगू मच्छर पनपने तथा डेंगू फैलने के संबंध में जानकारी दी। जिला कंसल्टेंट मनीषा बिष्ट ने आशा फैसिलिटेटर को रिपोर्टिंग प्रपत्र में वांछित जानकारी को भरने के संबंध में प्रशिक्षित किया। डॉ. पियूष ने समस्त प्रतिभागियों को बताया कि जो भी फील्ड में कार्य किया जाए उसकी दैनिक रिपोर्ट आईडीएसपी प्रकोष्ठ को उपलब्ध कराएं।

इस संबंध में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय जैन ने बताया कि स्वास्थ्य विभग और नगर निगम के मध्य बेहतर समन्वय के लिए बैठक है। दोनों विभागों के फील्ड कर्मी आपसी समन्वय से डेंगू रोकथाम में कार्य करेंगे। लार्वा साईट उन्मूलन और जनजागरूकता इस प्रयास का मुख्य उद्देश्य है। बैठक में जिला समन्वयक आशा दिनेश पांडे, पंचम सिंह बिष्ट, जिला कंसल्टेंट मनीषा बिष्ट दीपक सहल आदि थे।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/सत्यवान/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story