रुद्रप्रयाग में बनेगी बहुमंजिला वाहन पार्किंग, शासन से मिली स्वीकृति

WhatsApp Channel Join Now
रुद्रप्रयाग में बनेगी बहुमंजिला वाहन पार्किंग, शासन से मिली स्वीकृति


देहरादून/ रुद्रप्रयाग, 3 फरवरी (हि.स.)। रुद्रप्रयाग जनपद मुख्यालय में बहुप्रतीक्षित मल्टी लेवल वाहन पार्किंग के निर्माण को शासन की सैद्धांतिक स्वीकृति मिल गई है। इस पार्किंग के निर्माण से जहां एक ओर शहर में बढ़ते यातायात जाम की समस्या से राहत मिलेगी, वहीं राहगीरों को भी सुगम आवागमन का लाभ मिलेगा।

इस बहुमंजिला वाहन पार्किंग के निर्माण के लिए 07.09 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। विधायक भरत सिंह चौधरी ने इस परियोजना को मंजूरी दिलाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री और शहरी विकास मंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह परियोजना नगरवासियों के लिए राहतकारी साबित होगी और जाम की समस्या को स्थायी समाधान मिलेगा।

वाहन पार्किंग की यह सुविधा शहर के प्रमुख स्थानों पर यातायात प्रबंधन को सुगम बनाएगी और लोगों को सुरक्षित व सुव्यवस्थित पार्किंग की सुविधा प्रदान करेगी। स्थानीय प्रशासन अब जल्द ही इस परियोजना के क्रियान्वयन की प्रक्रिया शुरू करेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal

Share this story