उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद की हुई 38वीं बैठक

WhatsApp Channel Join Now
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद की हुई 38वीं बैठक


हल्द्वानी, 04 नवंबर (हि.स.)। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद की 38वीं बैठक शनिवार को हुई, जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

इसमें पूर्व में विश्वविद्यालय में कार्यरत संविदा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी स्व. अजय पटवाल के नाम से होगा एमपीडीडी भवन का नाम। विश्वविद्यालय में संविदा में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अजय पटवाल का हृदयगति रुकने से मृत्यु हो गई थी। पटवाल विश्वविद्यालय के अध्ययन (पुस्तक ) सामग्री वितरण में कार्यरत थे। डॉ. शशांक शुक्ला हिंदी में तथा डॉ सुचित्रा अवस्थी अंग्रेजी में सहायक प्राध्यापक ग्रेड 12 से 13 में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर प्रोन्नत किये गए। विश्वविद्यालय में उद्योग प्रकोष्ठ की स्थापना का अनुमोदन किया गया। विश्वविद्यालय महिला अध्ययन केंद्र खोलने की भी संस्तुति प्रदान की गई। इसके अलावा विश्वविद्यालय के प्रवेश तथा परीक्षा विभाग का विलय कर अब प्रवेश एवं परीक्षा निदेशालय कर दिया गया है, जिसके मुखिया परीक्षा नियंत्रक होंगे।

कार्यपरिषद की बैठक कुलपति प्रो. ओपी एस नेगी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में इग्नू के सम कुलपति प्रो श्रीकांत मोहपात्रा, उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. डीपी त्रिपाठी, डॉ. राकेश चंद्र रस्तोगी अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक खटीमा फाइबर्स लि. उ. नगर, त्रिलोक सिंह चीमा निदेशक चीमा पेपर्स मिल, उच्च शिक्षा निदेशक डॉ सी डी सूंठा, प्रो. सत्यकाम सम कुलपति इग्नू, प्रो. गिरिजा पाण्डेय, डॉ. एमएम जोशी, कुलसचिव प्रो. पीडी पंत, परीक्षा नियंत्रक प्रो सोमेश कुमार, वित्त नियंत्रज आभा गर्खाल मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम गुप्ता/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story