नैनीताल के मृत्युंजय ने किया जी-20 के सम्मेलन में देश का प्रतिनिधित्व



नैनीताल, 19 मार्च (हि.स.)। नैनीताल जिले के एक युवा मृत्युंजय त्रिपाठी को भारत सरकार की ओर से अमृतसर में होने वाली जी-20 के सम्मेलन में देश का प्रतिनिधि बनाया गया है। उन्होंने 18 और 19 मार्च को अमृतसर में लेबर यानी श्रम के विषय पर आयोजित जी-20 के लेबर-20 सम्मेलन में देश का प्रतिनिधित्व किया।

उल्लेखनीय है कि नैनीताल जनपद के कोटाबाग विकासखंड के आंवलाकोट ग्राम सभा के निवासी और नैनीताल के सेंट जोसेफ कॉलेज से पढ़े मृत्युंजय त्रिपाठी बीते फरवरी माह में भारत सरकार के विदेश मंत्रालय की ओर से भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद की आयोजित ‘अगली पीढ़ी के राजनेता’ नामक अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में तथा इससे पूर्व ब्रिक्स यूथ-2018-19 कार्यक्रम में भी भारत देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के थिंक इंडिया आयाम में क्षेत्रीय संगठन मंत्री और प्रांत संगठन मंत्री जैसे महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story