सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह का फेसबुक पेज हैक, प्रशासन को दी गई जानकारी
देहरादून, 17अक्टूबर(हि.स.)। साइबर अपराधों में लगातार बढ़ोतरी के बीच अब सांसद भी हैकर्स के निशाने पर आने लगे हैं। ताजा मामला भाजपा की वरिष्ठ सांसद मालाराज्य लक्ष्मी शाह का है, जिनका फेसबुक पेज हैक कर लिया गया है।
सांसद के जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार, फेसबुक पेज हैक होने के बाद हैकर्स इसका दुरुपयोग कर सकते हैं। उन्होंने साइबर क्राइम अधिकारी एसएसपी देहरादून को पत्र लिखकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। सांसद की मीडिया टीम के समन्वयक सत्यवीर सिंह चौहान ने बताया कि उन्होंने प्रशासन से सांसद के फेसबुक पेज की सुरक्षा बढ़ाने का भी आग्रह किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राम प्रताप मिश्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।