सैनिक स्कूल में मोटिवेशन सेंटर का उद्घाटन

WhatsApp Channel Join Now
सैनिक स्कूल में मोटिवेशन सेंटर का उद्घाटन


नैनीताल, 17 अगस्त (हि.स.)। नैनीताल के सांसद अजय भट्ट ने शनिवार को जनपद के घोड़ाखाल स्थिति सैनिक स्कूल में सांसद निधि से बने नवनिर्मित मोटिवेशन सेंटर का उद्घाटन किया। कार्यक्रम से पहले उन्होंने कैंची धाम, श्यामखेत आश्रम, और घोड़ाखाल स्थित गोलजू मंदिर में पूजा-अर्चना कर देश और प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की।

सैनिक स्कूल में पहुंचने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ग्रुप कैप्टन वीएस डंगवाल ने सांसद का स्वागत किया। अजय भट्ट ने कहा कि सैनिक स्कूल पर देश को गर्व है। इसके बाद उन्होंने घोड़ाखाल में बन रही टाइल युक्त सड़क का भी निरीक्षण किया। इस दौरान स्थानीय निवासियों ने सड़क के चौड़ीकरण की मांग रखी। सांसद ने जल्द ही इस पर कार्यवाही का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री भावना मेहरा, मंडल अध्यक्ष पंकज अद्वैती, जिला कार्यकारिणी सदस्य शिवांशु जोशी, प्रकाश आर्या, लवेंद्र क्वीरा, सचिन गुप्ता, शिप्रा जोशी व मीनाक्षी आर्या सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / राजेश कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story