हरिद्वार में चलती कार बनी आग का गोला

हरिद्वार में चलती कार बनी आग का गोला
WhatsApp Channel Join Now
हरिद्वार में चलती कार बनी आग का गोला


हरिद्वार, 27 मई (हि.स.)। हरिद्वार मुरादाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज दोपहर तेजी से जा रही एक कार अचानक आग के गोले में तब्दील हो गई। ड्राइवर ने समय रहते कार से निकल कर अपनी जान बचायी। मौके पर पहुंची श्यामपुर पुलिस ने आग पर काबू किया और मौके पर एकत्रित भीड़ को वहां से हटाया।

श्यामपुर थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि आज दोपहर एक कार यूपी12 बीएस 2117 हरिद्वार से नजीबाबाद की तरफ तेजी से जा रही थी। तभी कांगड़ी स्थित प्रेम भोजनालय के पास अचानक उक्त कार में आग लग गई। कार चला रहे ड्राइवर अमन कुमार निवासी ग्राम कुर्बालियन, थाना मंसूरपुर जिला मुजफ्फरनगर ने तुरंत बाहर निकलकर अपने आप को बचाया। पुलिस को सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर उक्त वाहन की आग को अग्निशामक यंत्र से बुझाया। कार में आग लगने की वजह का पता नहीं चला है।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story