बसुकेदार पेयजल पंपिंग योजना के संबंध में राज्यसभा सदस्य भट्ट को सौंपा ज्ञापन

बसुकेदार पेयजल पंपिंग योजना के संबंध में राज्यसभा सदस्य भट्ट को सौंपा ज्ञापन
WhatsApp Channel Join Now
बसुकेदार पेयजल पंपिंग योजना के संबंध में राज्यसभा सदस्य भट्ट को सौंपा ज्ञापन


बसुकेदार पेयजल पंपिंग योजना के संबंध में राज्यसभा सदस्य भट्ट को सौंपा ज्ञापन


पोखरी, 19 मई (हि.स.)। पोखरी ब्लॉक के गंगानाली क्षेत्र में जलेश्वर (बमोथ) बसुकेदार पेयजल पंपिंग योजना के निर्माण को लेकर नवल खाली ने राज्यसभा सदस्य और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को इस योजना के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा।

खाल गांव के पत्रकार नवल खाली ने कहा कि पहाड़ों के जंगलों में आग लगने से पुराने पानी के स्रोतों को भी नुकसान पहुंचता है। इस वजह से आने वाले भविष्य में हमें वैकल्पिक पेयजल स्रोतों को तलाश करना होगा ताकि भविष्य में पानी का संकट न रहे। उन्होंने कहा कि यदि भरपूर पानी रहे तो हमारे युवा बागवानी से भी अच्छा स्वरोजगार कर सकते हैं लेकिन पेयजल के अभाव में अभी इस दिशा में युवा कदम नही उठा पा रहे हैं।

गर्मियों में बाहरी प्रदेशों से छुट्टियों में आने वाले ग्रामीण पूरे एक महीने तक गांवों में बच्चों के साथ रुकना चाहते हैं, लेकिन पानी के अभाव में वो दो चार दिन बाद ही वापस लौटने के लिए मजबूर हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि इस पंपिंग पेयजल योजना से न सिर्फ बमोथ न्याय पंचायत के दर्जनों गांव जुड़ सकेंगे बल्कि पोखरी नगर क्षेत्र तक इसके माध्यम से पेयजल की आपूर्ति हो सकती है।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/सत्यवान/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story