पर्वतारोहियों ने विद्यार्थियों को भेंट किए ट्रेक सूट

WhatsApp Channel Join Now
पर्वतारोहियों ने विद्यार्थियों को भेंट किए ट्रेक सूट


नैनीताल, 24 अगस्त (हि.स.)। सीआरएसटी इंटर कॉलेज में शनिवार को अभिभावक शिक्षक समिति की वार्षिक बैठक आयोजित हुई। बैठक में नैनीताल पर्वतारोहण क्लब के सचिन व विश्व प्रसिद्ध पर्वतारोही अनित साह ने छात्रों को ट्रेक सूट प्रदान किए और पर्वतारोहण के क्षेत्र में कैरियर की विभिन्न संभावनाओं के बारे में बताया।

इस दौरान अभिभावक शिक्षक समिति की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें कमला फर्त्याल अध्यक्ष, ललित जीना सचिव व जानकी बिष्ट, रूपा आर्या, पान सिंह महरा, बबीता आर्या, प्रियंका देवी, सुहेल अहमद और मो. अजीम को सदस्य नामित किया गया। बैठक में प्रधानाचार्य मनोज पांडेय, गणेश दत्त लोहनी, शैलेंद्र चौधरी, राजेश लाल आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / कमलेश्वर शरण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story