चोरी हुई मोटरसाइकिल बरामद,02 गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
चोरी हुई मोटरसाइकिल बरामद,02 गिरफ्तार


नैनीताल, 17 अक्टूबर (हि.स.)। नैनीताल जनपद की भवाली पुलिस ने मोटर साइकिल चोरी की एक घटना का 24 घंटे के भीतर अनावरण करते हुए 2 शातिर चोरों को चोरी की गयी मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है।

भवाली पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार 16 अक्टूबर को मौ. शाकिर पुत्र स्व. हैदर अली निवासी शहनाज बैंड भवाली ने थाना भवाली में अपनी मोटरसाइकिल संख्या यूपी-25 बीई-2560 के भवाली रोडवेज की पार्किंग वाली गली से गत 14 अक्टूबर की रात चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर कोतवाली भवाली में अज्ञात के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2) के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया और विवेचना उप निरीक्षक दिलीप कुमार के सुपुर्द की गई।

विवेचना के दौरान गठित पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों की पहचान की और पहचान के आधार पर 24 वर्षीय हेम चंद्र आर्या निवासी रेहड़ थाना भवाली और 18 वर्षीय शिवम यादव उर्फ सिम्मी निवासी भदईपुरा थाना रुद्रपुर जिला ऊधमसिंह नगर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों की निशानदेही पर चोरी हुई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई। जांच में पता चला है कि शिवम यादव पूर्व में भी मोटरसाइकिल चोरी के मामले में रुद्रपुर से और हेम चंद्र आर्या भी पूर्व में भीमताल थाना क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोरी में जेल जा चुका है। पुलिस टीम में आरक्षी भानु प्रताप व तारा कम्बोज भी शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story