महिला दिवस पर मातृ शक्ति सम्मानित
देहरादून, 06 मार्च (हि.स.)। महिला एकता समिति रायपुर ने प्राचीन श्री दुर्गा मंदिर रायपुर के पवित्र प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया जिसमें समिति की महिलाओं ने प्रतिभाग किया।
मुख्य अतिथि बिंदू राजपूत, समिति अध्यक्षा विनय गुरूंगने दीप प्रज्ज्वलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। रायपुर महिला एकता समिति की अध्यक्षा ने सभी मातृशक्तिओं का अभिनन्दन किया और सभी को महिला दिवस की बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि आज के समय में महिलाओं ने सामाजिक, शिक्षा एवं खेल के हर क्षेत्र में साबित किया है कि हम किसी से कम नहीं हैं। महिलाओं के प्रोत्साहन हेतु हमने आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया हैं।
कार्यक्रम में गाँव की वरिष्ठ समाज सेवी बुजुर्ग मातृ शक्तियों को सम्मानित भी किया गया जिनमें विमला थापा,हेमलता राना, कलावती क्षेत्री को सम्मानित लक्ष्मी थापा,कमला थापा को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रेनू बोहरा, सीमा क्षेत्री , सुनीता गुरूंग, अमिता बोहरा, शुभवंती उपाध्याय, उषा उनियाल, कृष्णा गुरूंग, अनिता बोहरा , निम्मी राना, गीता सेमवाल , प्रभा शाह, रमा थापा आदि उपस्थित थीं।
हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।