पुलिस रिमांड में बेटी के यौन शोषण की आरोपित मां और उसका प्रेमी

WhatsApp Channel Join Now
पुलिस रिमांड में बेटी के यौन शोषण की आरोपित मां और उसका प्रेमी


हरिद्वार, 29 जुलाई (हि.स.)। अपनी ही बेटी का यौन शोषण कराने के आरोप में जेल में बंद पूर्व भाजपा नेत्री अनामिका शर्मा व उसके कथित प्रेमी सुमित को कोर्ट के आदेश से पुलिस ने पूछताछ के लिए तीन दिन के रिमांड पर अपनी कस्टडी में ले लिया है।

भाजपा में कई वरिष्ठ पदों पर रहने वाली भाजपा नेत्री जिसे भाजपा ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है, के प्रदेश के कई वरिष्ठ भाजपा नेताओं से निकट संबंध थे। एसआईटी की निगरानी में दोनों आरोपितों को मथुरा और आगरा ले जाया जाएगा, जहां से पुलिस कुछ अहम साक्ष्य और दस्तावेज जुटाना चाहती है।

पुलिस का दावा है कि इससे केस को और मजबूती मिलेगी। पूर्व भाजपा नेत्री पर आरोप है कि उसने अपनी ही नाबालिग बेटी को बहलाकर प्रेमी सुमित पटवाल और उसके एक मित्र के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया।

रानीपुर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पड़ताल में सामने आया है कि घटना से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रमाण आगरा और मथुरा में मौजूद हैं, जिनमें होटल में ठहरने के रिकॉर्ड, सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन डेटा शामिल हैं। इन्हीं तथ्यों की पुष्टि और दस्तावेजी साक्ष्य जुटाने के लिए पुलिस ने कोर्ट में रिमांड की अर्जी दाखिल की थी। अनामिका शर्मा ने अपने पति पर उन्हें फंसाने का आरोप लगाते हुए मामला प्रॉपर्टी से जुड़ा बताय

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story