लोक सेवा आयोग की सहायक नियोजक परीक्षा में आधे से ज्यादा अभ्यर्थी अनुपस्थित
हरिद्वार, 28 फरवरी (हि.स.)। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने राज्य के नगर एवं नियोजन विभाग में नियुक्ति हेतु सहायक नियोजक एवं सहायक वास्तुविद नियोजक की भर्ती हेतु परीक्षा बुधवार को हुई। किसी परीक्षा में आधे से ज्यादा अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि उक्त परीक्षा दो पारियों में क्रमशः 10 से 12:00 बजे व 2.00 से 4:00 बजे तक लोक सेवा भवन में संपन्न हुई। प्रथम पारी में कुल 411 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इनमें से 225 अनुपस्थित रहे। जबकि द्वितीय पारी में पंजीकृत 221 अभ्यर्थियों में से 126 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इस प्रकार पहली पारी में करीब 55 फीसद व दूसरी पारी में 57 फीसद अभ्यर्थी परीक्षा में नहीं बैठे।
हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।