सिमखोली शिविर में 120 मरीजों ने कराया नेत्र परीक्षण

सिमखोली शिविर में 120 मरीजों ने कराया नेत्र परीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
सिमखोली शिविर में 120 मरीजों ने कराया नेत्र परीक्षण


सिमखोली शिविर में 120 मरीजों ने कराया नेत्र परीक्षण


गोपेश्वर, 19 मई (हि.स.)। चमोली जिले के पोखरी विकास खंड के सिमखोली के आनंद भवन में द हंस फाउंडेशन जनरल अस्पताल सतपुली की ओर से आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर लगाया गया। इसमें 120 ग्रामीणों ने अपने आंखों का परीक्षण करवाया, जिसमें से 14 मरीजों की आंखों में मोतियाबिंद की शिकायत पायी गई।

द हंस फाउंडेशन जनरल अस्पताल के को-आर्डिनेटर दीपक गुसाई ने बताया कि जिन 14 मरीजों की आंखों में मोतियाबिन्द की शिकायत पायी गई है, उन्हें 25 मई को सतपुली स्थित अस्पताल ले जाकर मोतियाबिन्द का ऑपरेशन किया जायेगा। नेत्र शिविर के दौरान मरीजों को नजर के चश्मे और आवश्यक दवायें निःशुल्क वितरित की गई।

नेत्र शिविर के संयोजक समाजसेवी भानु प्रकाश नेगी ने हंस फाउंडेशन की ओर से ग्राम पंचायत सिमखोली के आनन्द भवन में निःशुल्क नेत्र शिविर आयोजित करने पर संत भोले महाराज और करुणामयी माता मंगला का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के नेत्र शिविर ग्रामीणों के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। क्योंकि शहरी क्षेत्र में लगने वाले नेत्र शिविरों का ग्रमीणों को पता नहीं चल पता है।

शिविर में क्षेत्र के तमुण्डी, काण्डई खोला, इज्जर, विरसरण सेरा, चैम्वाड़ा, बडेथ, सिनाउ, सिमखोली आदि गांवो के ग्रामीणों ने अपने आंखों का परीक्षण करवाया। नेत्र शिविर के दौरान डॉ. प्रशांत जुगराण, डेविड भाई, कॉडिनेटर दीपक नेगी आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/सत्यवान/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story