चमोली जिले में मौत बनकर बरसे पत्थर, 24 से अधिक बकरियों की मौत, कई घायल

चमोली जिले में मौत बनकर बरसे पत्थर, 24 से अधिक बकरियों की मौत, कई घायल
WhatsApp Channel Join Now
चमोली जिले में मौत बनकर बरसे पत्थर, 24 से अधिक बकरियों की मौत, कई घायल


देहरादून, 01 जुलाई (हि.स.)। उत्तराखंड में तेज बारिश का दौर शुरू हो चुका है। कई जगह हिमस्खलन भी हो रहे हैं। सोमवार सुबह चमोली जिले में मूसलाधार बारिश के बाद चट्टान खिसकने से पत्थरों की चपेट में आकर 24 से अधिक बकरियों की मौत हो गई। कई अन्य घायल हैं।

उत्तराखंड राज्य के चमोली जनपद के नीती घाटी के सुराईथोटा से दो किमी आगे ग्वाड़ गांव के पास चट्टान से पत्थर गिरने से 24 से अधिक बकरियों की मौत हो गई। कई बकरियां घायल हो गई हैं। घटना की सूचना पर पशुपालन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। वहीं, बचाव टीम राहत कार्य में जुटी हुई है।

जारी...

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story