मुरादाबाद रोडवेज की बस पलटी, 20 घायल
हरिद्वार, 14 जुलाई (हि.स.)। हरिद्वार में रविवार की शाम मुरादाबाद रोडवेज डिपो की एक बस हादसे का शिकार हो गई। बस अनियंत्रित होकर सीसीआर के सामने ऊंचा पुल पर पलट गई और दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग में गेट के पास नीचे जा गिरी।
बस के नीचे गिरते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई। हादसे में 20 यात्री घायल हो गए हैं। जिनमें से एक महिला की हालत गंभीर है। दुर्घटना शाम करीब साढ़े पांच बजे की है। मुरादाबाद रोडवेज की बस हरिद्वार आ रही थी। तभी बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई और हाईवे की सुरक्षा दीवार तोड़ते हुए दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग के एंट्री गेट पर नीचे गिर गई। पुलिस के मुताबिक बस में लगभग 35 से 40 सवारियां बैठी थीं। जिनमें से 20 यात्री घायल हुए हैं। घायलों को 108 एंबुलेंस और स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया गया। रोड़ी बेलवाला चौकी प्रभारी यशवीर सिंह ने बताया कि घायलों का उपचार चल रहा है। इनमें से दिव्या निवासी देहरादून, नरेश निवासी बिजनौर, आरती ध्यानी श्यामपुर, हरिद्वार,अन्नपूर्णा ध्यानी श्यामपुर ऋषिकेश गंभीर घायल हुए हैं जबकि सुमन निवासी हरिद्वार को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / प्रभात मिश्रा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।